उत्तर कोरिया: कोविड से 15 की मौत, आठ लाख से ज्यादा संक्रमित

feature-top
उत्तर कोरिया ने बताया कि कोविड संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि हजारों में कोविड के लक्षण मिले हैं। उत्तर कोरिया का कहना है कि बीते बृहस्पतिवार को कोविड का पहला मामला आया था, जिसके बाद तेजी से संक्रमण फैला और हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुखार जैसे लक्षणों से बीते तीन-चार दिन में उत्तर कोरिया में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। 820,620 लोग बुखार से पीड़ित हैं। उत्तर कोरिया इसे रहस्यमयी बुखार बता रहा है। हालांकि, लक्षणों से स्पष्ट है कि ये कोविड के मामले हैं। उत्तर कोरिया की पूरी 2.6 करोड़ आबादी को अभी तक कोविड टीके की कोई खुराक नहीं लगी है।
feature-top