खारून नदी में डूब रही छोटी बहन को बचाने बड़ी बहन ने लगाई छलांग

feature-top
रायपुर के खारून नदी सात पाखर घाट में एक युवती की डूबने से मौत हो गई है। मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है। मुजगहन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय अनीशा खातून रविवार दोपहर 2 बजे अपनी बड़ी बहन और अन्य साथियों के साथ नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहराई में चली गई। डूबने लगी उसको बचाने के लिए उसकी बहन और अन्य साथियों ने प्रयास किया। इस दौरान एक और सहेली उसकी डूबने लगी जिसको किसी कदर बचाया जा सका। लेकिन खातून काफी गहराई में चली गई और उसे नहीं बचा सके। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और गोताखोर को दी गई, लेकिन कल दिनभर तलाशने के बाद रेस्क्यू शाम को खत्म किया। सुबह जब अभियान शुरू किया गया तो आज युवती का शव बरामद हुई।
feature-top