छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रोका गया, यात्रियों का हंगामा

feature-top

कोरबा से कोयला लेकर चली सुपर शेष नाग की वजह से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें प्रभावित हुईं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को जगह-जगह रोककर चलाया गया। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। यह ट्रेन बिलासपुर भी देर से पहुंची थी। सोमवार को इस सुपर शेषनाग की वजह से सुबह 11.30 बजे रवाना होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रोक कर रखा गया था। इसके चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 30 मिनट देरी से बिलासपुर पहुंची।

सुपर शेषनाग छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आगे-आगे चल रही थी, जिसके कारण छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को तय स्टॉपेज के अलावा आउटर में भी रोका जा रहा था। भाटापारा में इस ट्रेन को एक से डेढ़ घंटे व उरकुरा में आधे घंटे रोककर रखा गया। इस दौरान गर्मी से बेहाल यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। रायपुर पहुंचते तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही थी। सुपर शेषनाग ट्रेन कोरबा से बिलासपुर, रायपुर होते हुए रात 11 बजे के लगभग नागपुर पहुंची। इसमें चार लोको पायलट, चार सहायक लोको पायलट, चार मैनेजर शामिल थे।


feature-top