गले में तख्ती टांगकर थाने पहुंचा बदमाश बोला- ‘साहब...गोली मत मारना, मैं सरेंडर करने आया हूं

feature-top

बदायूं के इस्लामनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली क्या लगी कि गल्ला व्यापारी से लूटपाट करने वाले बदमाशों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश जेल में हैं जबकि चौथा संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ निवासी फुरकान उर्फ सदुआ मंगलवार को अपने गले में तख्ती टांगकर फैजगंज बेहटा थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया।

पांच अप्रैल को फैजगंज बेहटा क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर परमानंदपुर गांव के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने गल्ला व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर इसमें चार बदमाश शामिल पाए गए। इनमें एक बदमाश कमर पुत्र रफीक निवासी ग्राम थांवला थाना बिलारी जिला मुरादाबाद आठ अप्रैल इस्लामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। उस दिन कमर दूसरे बदमाश इमरान उर्फ इलायची के साथ फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बाइक से आ रहा था। मुठभेड़ के दौरान कमर को गोली लग गई और वह पकड़ा गया जबकि इमरान उर्फ इलायची भाग गया। दूसरे दिन मुरादाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

साहब मैं सरेंडर करने आया हूं। मुझे गोली मत मारना। इधर, इस लूटपाट में शामिल संभल जिले कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कन्हई नगला निवासी फुरकान उर्फ सदुआ पुत्र जमा खां ने मंगलवार को फैजगंज बेहटा थाने में आकर सरेंडर कर दिया। वह अपने गले में तख्ती टांगकर थाने पहुंचा। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से बोला- साहब मैं सरेंडर करने आया हूं। मुझे गोली मत मारना। सदुआ ने बताया कि लगातार उसके घर पर दबिश दी जा रही थी। वह जहां भी जा रहा था, पुलिस पीछा करके पहुंच रही थी। इससे वह परेशान हो चुका था। उसे डर सता रहा था कि कहीं कमर की तरह उसे भी गोली न मार दी जाए। इससे वह थाने आकर सरेंडर हो गया। उसके पास से लूट के 25 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।


feature-top