दिल्ली में 25 फीसदी बजट शिक्षा पर खर्च -मनीष सिसोदिया

feature-top
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 25 फीसदी बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है। देश के किसी राज्य में शिक्षा पर इतना पैसा खर्च नहीं किया जाता। दिल्ली में केजरीवाल सरकार दिल और दिमाग से काम कर रही है। वहां निजी स्कूलों को सरकारी स्कूल टक्कर दे रहे हैं। वहां कपड़ों में प्रेस करने वाले व्यक्ति का बेटा आज इंजीनियर है। 80 में से 32 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास की है। हिमाचल में सरकारी स्कूल लगातार बंद करवाए जा रहे हैं और महंगे निजी स्कूलों को थाल सजाकर लूटने की छूट दी गई है। यदि किसी समाज को बर्बाद करना है तो स्कूल बंद कर दो, जिसकी भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। साल 2015 में यहां 10 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे और आज इन स्कूलों में सिर्फ आठ लाख विद्यार्थी हैं। प्रदेश के 2,000 स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक है।
feature-top