आईएएस पूजा सिंघल के सामने से डीएमओ को बिठाकर ईडी पूछताछ जारी

feature-top

रांची- आईएएस पूजा सिंघल से अब मनी लाउंड्रिंग के तहत मनरेगा घोटाला मामले के साथ-साथ अवैध खान लीज आवंटन व शेल कंपनियों को लेकर भी ईडी ने दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. कागजात के आधार पर ईडी अब पूजा सिंघल के सामने दुमका व पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारियों (डीएमओ) से पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक बार फिर 5 बक्सों में अलग-अलग जगहों से छापेमारी में जब्त दस्तावेज कार्यालय मंगवाए थे.

बता दें कि ईडी ने सोमवार को कोर्ट में पूजा सिंघल की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए जो दलील दी थी, उसमें बताया था कि तीन जिलों दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज के डीएमओ की भूमिका खान आवंटन को लेकर संदिग्ध लग रही है. इसलिए पूजा सिंघल के साथ-साथ इनसे भी पूछताछ जरूरी है.


feature-top