सीएम के प्रदेशव्यापी दौरे का दूसरा चरण शुरू, 2 जून तक बस्तर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जा कर जानेंगे जमीनी हकीकत

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री आज से बस्तर संभाग के दौरे पर है। वे भेंट-मुलाकात की शुरूआत सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा से करेंगे। श्री बघेल रात्रि विश्राम सुकमा में करेंगे है और यहां तीनों ब्लाक का दौरा करेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एरिया की सर्चिंग की जा रही है। इसे लेकर एडीजी से लेकर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी पहुँचे हैं। सीएम बघेल 2 जून तक बस्तर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। वे बस्तर के 7 जिलों में सभी 12 विधानसभा सीट के 3-3 गांव जाकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे। साथ ही झीरम कांड की दसवीं बरसी पर 25 मई को कांग्रेस के शहीद नेताओं के स्मारक का लोकार्पण करेंगे।


feature-top