क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे बाइडन, मोदी संग होगी द्विपक्षीय बैठक

feature-top
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे। यह इस संगठन का दूसरा ऐसे सम्मेलन होगा, जिसमें चारों सदस्य देशों के नेता प्रत्यक्ष मिलेंगे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी व बाइडन की द्विपक्षीय बैठक भी होगी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्वाड की यह शिखर बैठक मई के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। क्वाड की अब तक तीन शिखर बैठकें हो चुकी है, इनमें से दो कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल हुई हैं। व्हाइट हाउस में अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुलिवन ने कहा कि हमारा मानना है कि संगठन के चारों सदस्य देश स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सिद्धांतों की रक्षा करेंगे और उनका पालन करेंगे।
feature-top