अमेरिकी सीनेट में यूक्रेन को 40 अरब डॉलर की मदद का प्रस्ताव मंजूर

feature-top

अमेरिकी संसद ने यूक्रेन व अन्य अमेरिकी सहयोगी देशों को 40 अरब डॉलर की सैन्य, आर्थिक व खाद्य मदद देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कीव को सबसे बड़ी मदद देने की प्रतिबद्धता पर अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की मुहर लग गई। संसद में यह प्रस्ताव 11 के मुकाबले 86 मतों से पारित हो गया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के ज्यादातर सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। बाइडन ने कहा, मैं विश्व को एक स्पष्ट द्विदलीय संदेश भेजने की खातिर कांग्रेस की सराहना करता हूं कि अमेरिकी अवाम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़ी है।


feature-top