मेकाहारा में लगी आग:अस्पताल के एक्स-रे वार्ड में अचानक उठी लपटें

feature-top

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर (मेकाहारा) में शुक्रवार की रात अचानक एक हादसा हो गया। एक्स-रे वार्ड में आग लग गई। आस-पास मौजूद मरीज और उनके परिजन घबरा गए। काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग लगने की खबर पाते ही कर्मचारी भागकर एक्स-रे वार्ड की तरफ आए। कर्मचारियों ने अस्पताल में मौजूद फायर इक्यूपमेंट की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ ही देर में आग बुझा ली गई।

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात एक्स-रे वार्ड के एग्जिट फैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पंखे के नीचे कुछ पेपर रखे हुए थे, आग की लपटों ने पेपर को अपनी चपेट में ले लिया। फिर इस आग को बुझा लिया, इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं एक्स-रे मशीनों पर इस घटना का कोई असर तो नहीं हुआ है।


feature-top