बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह की टीएमसी में वापसी, बीजेपी को झटका

feature-top

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना ज़िले की बैरकपुर संसदीय सीट से सांसद अर्जुन सिंह रविवार को तृणमूल कांग्रेस में लौट आए. इसे दलबदल, पलायन और बग़ावत से जूझ रही बीजेपी के लिए क़रारा झटका माना जा रहा है.

अर्जुन सिंह की गिनती राज्य के कद्दावर नेताओं में होती है. ख़ासकर जूट मिल इलाक़े के हिंदी भाषियों में उनकी मज़बूत पैठ मानी जाती है.

अर्जुन सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. वो रविवार को तृणमूल कांग्रेस महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और उत्तर 24-परगना ज़िले के पार्टी नेताओं की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए थे. वो प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष भी थे.

उनकी वापसी की अटकलें बीते कुछ दिनों से लगाई जा रही थीं. जूट नीति पर वे केंद्र सरकार की आलोचना और ममता बनर्जी सरकार की सराहना कर रहे थे.


feature-top