पंजाब: छह साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, बचाव अभियान में सेना की मदद

feature-top

होशियारपुर के गढ़दीवाला में छह साल का एक बच्चा एक बो​रवेल में गिर गया है. बच्चे को बचाने के अभियान में सेना की मदद ली जा रही है. अभी मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान, मेडिकल टीम और अन्य लोग जुटे हुए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया साइट ट्विवटर पर किए एक ट्वीट में लिखा, "होशियारपुर में एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. प्रशासन और स्थानीय विधायक मौक़े पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं."

जानकारी के मुताबिक़, बच्चा जिस बोरवेल में गिरा है, वो कई फीट गहरा है.

घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है. बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न संस्थाओं ने घटनास्थल पर ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर भेजे हैं.

बताया गया है कि लड़के के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और 2004 से उनका परिवार वहां रह रहा है. बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले का रहने वाला है.

मालूम हो कि शनिवार को ख़राब होने के बाद बोरवेल से मोटर को निकाला गया था, लेकिन फिर बोरवेल को यूं ही खुला छोड़ दिया गया


feature-top