कल मुख्यमंत्री दंतेश्वरी माई को चढ़ाएंगे 11 हजार मीटर की चुनरी

feature-top

कल दंतेश्वरी माई को चढ़ाएंगे 11 हजार मीटर की चुनरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दंतेश्वरी माई के मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्हें 11 हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाने वाले हैं।।। 24 को माई को चुनरी चढ़ेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 मई को बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माई का दर्शन कर उन्हें 11 हजार मीटर की चुनरी अर्पित करेंगे। यह चुनरी विशेष तौर पर माई दंतेश्वरी को अर्पित करने के लिए डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्टरी की महिलाओं ने विशेष तौर पर तैयार किया है। देवी मां के लिए 11 हजार मीटर लंबी चुनरी तैयार कर डैनेक्स की महिलाओं ने एक नया कीर्तिमान गढ़ा है।

मंदिर पहुंच चुकी है चुनरी

 दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और नवा गारमेन्ट फैक्ट्री दंतेवाड़ा में कार्यरत 300 महिलाओं ने भक्ति भाव और उत्साह से दंतेश्वरी माई के लिए 11 हजार मीटर की चुनरी तैयार की है। इसे बनाने में महिलाओं को लगभग एक हफ्ते का समय लगा है। डैनेक्स की महिलाओं द्वारा तैयार की गई चुनरी को जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने रविवार को माता के जयकारे के साथ दंतेश्वरी माई मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास तक भ्रमण किया।


feature-top