मेंडिकल दुकान की आड़ में नशे का कारोबार

feature-top

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वाले दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में कफ सिरप व टेबलेट बरामद किया गया है, जिसे वह डॉक्टर की परची के बिना ही लोगों को बेच रहा था। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

तलाशी में मिले 291 कफ सिरप और 147 प्रतिबंधित टेबलेट जांच के दौरान पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तब कोरेक्स, रिलेक्सोकॉफ सहित 294 प्रतिबंधित कफ सिरप और स्पॉस ट्रेनकॉन, स्पॉस मो नील सहित 147 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद किया। पूछताछ में दुकान संचालक ने स्वीकार किया कि वह डॉक्टर की परची के बिना ही प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेच रहा था। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।

जिम्मेदार फूड एंड ड्रग कंट्रोल विभाग को नहीं है परवाह आज

 प्रतिबंधित दवाईयां बेधड़क मेडिकल दुकानों से बेची जा रही है, जहां से नशेड़ियों को ये दवाईयां आसानी से मिल जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर इसकी जांच करने वाला जिम्मेदार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम इसे लेकर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवााएं बेचने का धंधा चल रहा है।


feature-top