NEC Corporation के अध्यक्ष से मिले पीएम मोदी

feature-top
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं। यहां उन्होंने टोक्यो में NEC Corporation के अध्यक्ष डॉ. नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और भारत में नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में अवसरों पर चर्चा की।
feature-top