फ्लॉप लिस्टिंग के बाद अब LIC बांटेगी मुनाफा, अगले सप्ताह होगा फैसला, शेयरों में आई तेजी

feature-top

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को कहा कि 30 मई यानी सोमवार को कंपनी अपने पहले तिमाही नतीजों का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने कहा कि इस दौरान एलआईसी के बोर्ड मेंबर डिविडेंड देने पर विचार कर सकते हैं। इस खबर के बाद इस बीमा कंपनी के शेयर में तेजी नजर आ रही है। इंट्रा डे में एलआईसी के शेयर NSE पर 1.11% की तेजी के साथ 825.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

क्या कहा एलआईसी ने?

बीएसई की एक फाइलिंग में एलआईसी ने कहा कि हम 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों, स्टैंडअलोन और समेकित रिजल्ट जारी करेंगे। इसके लिए 30 मई 2022 को बोर्ड की मीटिंग है। इस दिन कंपनी लाभांश का भुगतान और अप्रूवल पर विचार कर सकती है।


feature-top