लड़के हैं गलती हो जाती है’ वाली सरकार यह नहीं - मुख्यमंत्री योगी

feature-top

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी अपराध अक्षम्य है। खासकर महिलाआें से जुड़े अपराधों को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, मौजूदा शासन में अपराधियों के बारे में यह नहीं कहा जाता कि ‘लड़के हैं गलती हो जाती है।’ गौरतलब है, सपा राज में मुलायम सिंह यादव ने महिला अपराधाें के बारे में यह टिप्पणी की थी।

योगी ने कहा, सपा हर उस अपराधी का समर्थन करती है, जो अराजकता के पर्याय थे और गुंडागर्दी जिनका पेशा था। अब अपराधी कोई भी हो, उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा, बीते पांच साल में कानून-व्यवस्था के बेहतर माहौल ने ही सरकार को फिर से व्यापक जनसमर्थन दिलाया है। सदन में भाजपा के विधायकों की संख्या इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा, चुनाव के समय और बाद में कई आपराधिक घटनाएं हुईं। बहुत सारे लोगों ने गर्मी दिखाने का प्रयास किया था। अब उनकी गर्मी भी शांत हो रही है।


feature-top