ई-वाहन चलाने में नहीं आएगी अड़चन, बैटरी की अदला-बदली होगी संभव

feature-top
इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा बढ़ने के क्रम में दिल्ली सरकार बुनियादी सुविधाओं का जाल भी बिछा रही है। इसी कड़ी में बुधवार दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) की बोर्ड बैठक में 3 जगहों पर नए चार्जिंग व स्वैपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। निगम ने पटपड़गंज, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-5 और नरेला सेक्टर-बी में स्टेशन तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड (डीटीएल) को दी है। उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इनके बनने के बाद दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग व बैटरी स्वैपिंग की दिक्कत नहीं रहेगी। बगैर वक्त खराब किए चालक अपने ई-वाहन की बैटरी बदल सकेंगे। जिस तरह आज हर जगह पेट्रोल पंप दिखते हैं, उसी तरह आने वाले समय में हर जगह ईवी चार्जिंग सेंटर व स्वैपिंग स्टेशन भी दिखेंगे।
feature-top