पश्चिम बंगाल की राज्य यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह CM होंगी चांसलर, सरकार का फैसला

feature-top
पश्चिम बंगाल की राज्य यूनिवर्सिटी में राज्यपाल की जगह CM चांसलर होंगी। बंगाल कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। हायर एजुकेशन मिनिस्टर ब्रत्या बासू ने बताया कि इस बारे में जल्द ही विधानसभा में बिल लाया जाएगा।
feature-top