राज्यसभा जाएंगे जयंत चौधरी; सपा-RLD से संयुक्त उम्मीदवार

feature-top
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी UP से सपा और RLD से राज्य सभा के उम्मीदवार होंगे। समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 11 राज्य सभा सीटों पर चुनाव में 7 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर सपा की जीत निश्चित मानी जा रही है, जबकि 11वीं सीट के लिए दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला होना है।
feature-top