फिर तमिल राजनीति के केंद्र में कच्चातीवु, इंदिरा गांधी ने श्रीलंका को सौंपा था यह द्वीप

feature-top
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार के चेन्नई दौरे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका से वापस लेने की मांग उठाई। इसके साथ ही वैसे जब भी राज्य और केंद्र में विरोधी दलों की सरकारें होती हैं, इस संवेदनशील विषय को उठाया जाता रहा है। हालांकि इस बार इसे लेकर भाजपा ने द्रमुक पर हमला बोला है। राज्य भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि यह द्वीप 1974 में भारत-श्रीलंका समुद्री समझौते के तहत इंदिरा गांधी ने श्रीलंका को सौंप दिया था। उसके बाद से राज्य की राजनीति में स्टालिन की पार्टी द्रमुक कांग्रेस के सहयोग से सरकारें बनाती रही।
feature-top