प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली : छावनी में बदला शिमला शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर शिमला शहर छावनी में तबदील हो गया है। रिज, मालरोड, लक्कड़ बाजार, टका बेंच, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों से लेकर उपनगरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। शिमला पुलिस के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक छह बटालियन से पांच हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। शहर के प्रवेश द्वार शोघी बैरियर, टुटू चौक, मशोबरा, मैहली-जुन्गा बाईपास, सैंज खड्ड, सुन्नी, कुपवी, जुब्बल और चिड़गांव के बैरियर और नाकों पर पुलिस अलर्ट है। अंतरराज्यीय बैरियर कुड्डू और जमराड़ी पर पुलिस टीमें बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों की सूचियां बना रही हैं।

पहचान पत्र, वाहन और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी बैरियर और नाकों पर लगाई गई है। पुलिस टीमों ने शहर में गश्त बढ़ा दी है। कच्चीघाटी, तारा देवी, लक्कड़ बाजार और एशिया द डाउन क्षेत्र में करीब छह दर्जन से ज्यादा होटलों और होमस्टे की चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पर्यटन स्थल कुफरी, मशोबरा और नालदेहरा क्षेत्र में होटलों का निरीक्षण किया। ।


feature-top