राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के साथ कांग्रेस नेताओं का छलका दर्द

feature-top

कांग्रेस ने जैसे ही राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की वैसे ही पार्टी के नेताओं का असंतोष भी सामने आने लगा। टीवी चैनलों पर पार्टी का मजबूती से पक्ष रखने वाले प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार रात को दुख जताते हुए ट्वीट किया, शायद मेरी तपस्या में कमी रह गई। हालांकि सोमवार सुबह उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पहचान दी है। दरअसल खेड़ा ने कुछ दिन पहले कांग्रेस के असंतुष्टों पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन नेताओं को कांग्रेस ने पहचान दी है। खेड़ा ने पार्टी के चुने गए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं भी दीं।

वैसे खेड़ा के पहले ट्वीट को टैग कर फिल्म अभिनेत्री और पार्टी की नेता नगमा ने भी अपना दर्द साझा किया। उन्होंने 18ट्वीट किया, हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे। हमारी अध्यक्ष सोनिया जी ने 2003-04 में मेरे कांग्रेस में शामिल होने के समय व्यक्तिगत रूप से वादा किया था कि मुझे राज्यसभा में मौका दिया जाएगा। तब हम सत्ता में नहीं थे। उसके बाद से 18 वर्ष हो गए लेकिन उन्हें मौका (राज्यसभा में भेजने का) नहीं मिला। इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा में भेजा जा रहा है। क्या मैं कम योग्य हूं? वैसे नगमा ने भी टिकट पाए नेताओं को बधाई दी है। दरअसल सिर्फ तीन साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए 34 साल के इमरान प्रतापगढ़ी पार्टी के 10 उम्मीदवारों में शामिल हैं।


feature-top