आबादी नियंत्रित करने के लिए लागू होगा कानून - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

feature-top
केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जनसंख्या कानून को लेकर बयान दिया है। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने की वजह से रायपुर आए थे। यहां पत्रकारों से बात-चीत के दौरान उन्होने ये बयान दिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र सरकार जल्द ही देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक विधेयक लाएगी। जब पत्रकारों ने उनसे इस कानून को लेकर जानकारी मांगी, तो केंद्रीय मंत्री बोले- जनसंख्या नियंत्रण विधेयक जल्द आएगा। चिंता मत कीजिए। आगे अपनी बात कहते हुए पटेल बोले कि जब ऐसे बड़े और मजबूत फैसले लिए जा रहे हैं, तो बाकी भी जल्द ही आएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का नेतृत्व केंद्रीय योजनाओं को भी लागू नहीं करा पाया है। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि राज्य सरकार अब तक जल जीवन मिशन का 23 फीसदी लक्ष्य ही पूरा कर पाई है, जबकि पूरे देश में इसका औसत 50 फीसदी के करीब है। राज्य में पहले ही पानी को लेकर बड़ी समस्या है। इसी तरह छत्तीसगढ़ अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया है।
feature-top