राज्यसभा चुनाव...JCCJ प्रत्याशी का पर्चा निरस्त:डॉ. हरिदास भारद्वाज की ओर से आए थे 3 ही प्रस्तावक; कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध

feature-top

राज्यसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार डॉ. हरिदास भारद्वाज का नामांकन निरस्त हो गया है। चुनाव अधिकारियों ने नामांकन की स्क्रूटनी के बाद यह फैसला किया। रिटर्निंग अफसर की ओर से कहा गया, डॉ. भारद्वाज ने न्यूनतम 9 प्रस्तावक होने की अनिवार्य शर्त को पूरा नहीं किया है। इसके साथ ही कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है

 राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 31 मई को कांग्रेस की ओर से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने नामांकन किया था। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से डॉ. हरिदास भारद्वाज ने पर्चा दाखिल किया। इसपर JCCJ विधायक दल के तीनों सदस्यों, डॉ. रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा ने प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए थे। यह नामांकन पत्र दो सेट में रिटर्निंग अफसर दिनेश शर्मा को दिया गया था

नामांकन के बाद डॉ. हरिदास भारद्वाज ने कहा था,"मैं हार-जीत के लिए या किसी राजनीति के लिए नही बल्कि, मैं छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को बचाने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया हूं। विधानसभा में बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों का ही पर्चा वैध पाया गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार डॉ. हरिदास भारद्वाज का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।

राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग अफसर और विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया, उम्मीदवारी के लिए विधानसभा की कुल सीटों के 10% विधायकों का प्रस्तावक होना अनिवार्य शर्त है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के प्रस्तावक के तौर पर केवल तीन विधायकों के हस्ताक्षर थे। इस आधार पर नामांकन खारिज किया गया है। अब दो सीटों के लिए केवल दो उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं।


feature-top