हमें जनता से जुड़ना होगा और अपनी विचारधारा को घर-घर पहुंचाना होगा- प्रियंका गांधी

feature-top

लखनऊ में यूपी कांग्रेस की नव संकल्प कार्यशाला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, "हमें समझाना होगा कि हमने जो काम किया वो काफी नहीं था, हमें और गहराई से काम करना होगा. हमने संगठन में भी बदलाव लाने की कोशिश की, कई बातें उत्तर प्रदेश में लागू हैं, जैसे एक व्यक्ति दो पोस्ट पर नहीं हैं."

"लेकिन जनता से हम नहीं जुड़ पा रहे हैं, हम जनता के साथ ठीक से संपर्क नहीं बना पा रहे हैं. हमें राजनीतिक स्तर पर ही नहीं बल्कि सामाजिक स्तर पर भी लोगों से निरंतर संवाद करना होगा. हमें घर-घर जाना होगा, लोगों की बातों को सुनना होगा और उनसे जुड़ना होगा. हमने जितना काम किया उससे सौ गुना अधिक काम करना होगा."

जिस देश के लिए महात्मा गांधी जी, नेहरू जी, पटेल जी, आंबेडकर जी लड़े, सब कांग्रेस के नेता लड़े. उस देश की विचारधारा अलग थी. आज भाजपा की विचारधारा अलग है. भाजपा अपनी विचारधारा घर-घर में ले जा रही है. हम नहीं ले जा पा रहे हैं. हमें मजबूत होना पड़ेगा. हमें अपनी विचारधारा को ठीक से समझना होगा.


feature-top