अब डीयू में दूरस्थ शिक्षा से करें प्रबंधन की पढ़ाई, एआईसीटीई से मिली मंजूरी

feature-top

दिल्ली विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एमबीए कोर्स चलाने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से मंजूरी मिल गई है। एआईसीटीई ने कोर्स केलिए 20 हजार सीटों की मंजूरी दी है। हालांकि, अभी एसओएल को डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड (डीईबी) की मंजूरी का इंतजार है। यह मंजूरी मिलते ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो. पायल मागो के अनुसार एआईसीटीई से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में एमबीए कोर्स के लिए मंजूरी मिल गई है। अब हम डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। डीईबी से मंजूरी मिलते ही दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी एसओएल के ओएसडी डॉ. यूएस पांडेय ने बताया कि इस कोर्स को डीयू की अकादमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद एआईसीटीई में आवेदन किया गया था।


feature-top