देश की पहली इनामी वेटलिफ्टिंग लीग में दमखम दिखाएंगी हिमाचल की आठ बेटियां

feature-top

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में होने वाली देश की पहली इनामी वेटलिफ्टिंग लीग में हिमाचल की बेटियां भी दमखम दिखाएंगीं। इस लीग में मीराबाई चानू सहित देश की कई नामी वेटलिफ्टर हिस्सा लेंगी। हिमाचल की तरफ से सीनियर वर्ग में मनीष कुमारी चुनौती पेश करेंगी। इसके अलावा यूथ वर्ग में वंशिका, प्रज्ञा शर्मा, नितांजलि, अचल, सिमरन राणा, सुनाक्षी राणा और पलक राणा भी हिस्सा लेंगी। 

नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में 14 से 22 जून तक यह लीग करवाई जाएगी। प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन ने लीग की तैयारियों शुरू कर दी हैं। लीग में सीनियर, जूनियर और यूथ वर्ग के मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मीराबाई चानू और जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हर्षदा गरुड़ भी यहां आएंगी। लीग में देशभर से 450 के करीब महिला प्रतिभागी भाग लेंगी। लीग में विजेता खिलाड़ियों की इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

मीराबाई चानू और हर्षदा गरुड़ भी लेंगी भाग: जंवाल... हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राज कुमार जंवाल ने बताया कि कांगड़ा के नगरोटा बगवां में 14 जून से 22 जून तक महिलाओं की इनामी वेटलिफ्टिंग लीग होगी। इसके एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें मीराबाई चानू और हर्षदा गरुड़ के अलावा 450 के करीब खिलाड़ी भाग लेंगी।


feature-top