सरचू बॉर्डर पर सेना और बीआरओ के लिए फोर 4G इंटरनेट सेवा शुरू

feature-top
सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर स्थित सरचू बॉर्डर में सेना और बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के लिए फोर जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि समुद्रतल से 13,783 फीट ऊंचा सरचू बॉर्डर देश का पहला ऐसा सबसे ऊंचा इलाका बन गया है, जहां फोर जी इंटरनेट सेवा शुरू हुई है। भारतीय सेना और बीआरओ की जरूरत को देखते हुए निजी कंपनी ने सरचू में इंटरनेट सेवा शुरू की है। मनाली-लेह मार्ग के लद्दाख-हिमाचल बॉर्डर सरचू में भारतीय सेना का ट्रांजिट कैंप है। सीमा सड़क संगठन का डेट कैंप भी है। मैदानी इलाकों से आने वाले भारतीय सैनिकों की चीन की सीमा से सटे लद्दाख क्षेत्र में तैनाती से उन्हें कुछ दिन सरचू में बने टांजिट कैंपों में ठहराया जाता है। इससे पहले मनाली-लेह मार्ग पर लाहौल के दारचा के बाद लद्दाख के उपशी तक करीब 100 किमी के दायरे में न मोबाइल और न ही इंटरनेट सुविधा थी।
feature-top