IIFA 2022: यस आईलैंड पर सलमान के प्रशंसकों का मेला, बॉलीवुड और साउथ सितारों का अनोखा संगम

feature-top

22वें अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) के लिए यहां अबू धाबी में सितारों का मेला लगना शुरू हो गया है। मुख्य फिल्म पुरस्कार हालांकि शनिवार की रात को ही होने हैं, लेकिन पुरस्कारों की सरगर्मी यहां गुरुवार से शुरू हो गई है। इस साल कार्यक्रम की मेजबानी सलमान खान को करनी है और वह यहां पहुंचे तो लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद दिखा। अबू धाबी के निकट बने यस आईलैंड पर ये पुरस्कार होने हैं। इस द्वीप पर रिहायशी बस्तियां अभी बस ही रही हैं फिर भी इन सितारों को देखने के लिए दुबई तक से आए लोग होटल के आसपास जमा दिख रहे हैं

 सलमान खान का जोरदार स्वागत 

सलमान खान ने आइफा पुरस्कारों में इस साल शामिल होने वाले सितारों के साथ गुरुवार दोपहर बाद दुनिया भर से आए पत्रकारों से भी मुलाकात की और इस दौरान कहा कि भारतीय सिनेमा ने जो छाप दुनिया भर में छोड़ी है, उसको और मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है। आईफा पुरस्कारों में इस साल सिर्फ हिंदी सिनेमा के ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के सितारों को भी शामिल किया गया है। बीते साल की बड़ी हिट फिल्म रही ‘पुष्पा पार्ट 1’ के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी का अबूधाबी के लोगों को खासतौर से इंतजार है।


feature-top