आमिर खान की फिल्म में नजर आएंगी हिमाचल के नारकंडा, किन्नौर की वादियां

feature-top

आमिर खान की चिर प्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा के टीजर में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा और रामपुर सहित किन्नौर जिले की वादियों को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं। तीन साल पहले जनवरी 2019 में आमिर इस फिल्म की शूटिंग के लिए शिमला आए थे। फिल्म के लिए आमिर ने 20 किलो तक अपना वजन बढ़ाया था और बड़े बालों और दाढ़ी में नजर आए। आमिर का शूटिंग का 6 दिन का शेड्यूल था, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण चार दिन बाद ही लौट गए।

फिल्म की शूटिंग के लिए शिमला और किन्नौर के समन्वयक मनु सूद और दीपक भागड़ा ने बताया कि जनवरी के महीने में आमिर जब शूटिंग के लिए नारकंडा पहुंचे तो मौसम बहुत खराब था। आमिर को भारी बर्फबारी के खतरे से अवगत करवाया गया। आमिर ने सभी शॉट पूरे करने के लिए सिर्फ 15 मिनट का टाइम मांगा। उन्होंने 15 मिनट में सिंगल टेक लेकर पांच शॉट ओके करवाए। इसके बाद यूनिट रामपुर होते हुए किन्नौर रवाना हो गई। किन्नौर के निगुलसरी और वांगतू पुल पर फिल्म के शॉट फिल्माए गए। आमिर खान पंजाब से शूटिंग खत्म कर शिमला पहुंचे थे और किन्नौर में शूटिंग पूरी कर केरल रवाना हो गए।

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म.

आमिर खान की फि ल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर दर्शकोें को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी।


feature-top