CM भूपेश बघेल:अंगारमोती माता के मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

feature-top

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से बस्तर के कांकेर दौरे पर हैं। वो यहां सबसे पहले भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम ने मां अंगारमोती माता के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। साथ ही मंदिर प्रांगण में नीम का पौधा भी लगाया है।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे का यह आखिरी चरण है। इस दौरे में सीएम 3 जून से 6 जून तक यही रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शुक्रवार को गितपहर पहुंच गए थे। गितपहर में सीएम का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। सीएम ने यहां 5.19 करोड़ की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है।


feature-top