पीएम किसान सम्मान निधि के लिए नहीं जाना होगा बैंक, घर पर निकलेगा पैसा

feature-top

अब किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा घर पर ही निकाल सकेंगे. इसमें उनकी मदद डाक विभाग के ज़रिए की जाएगी.

डाक विभाग एक अभियान की शुरुआत कर रहा है, 'आपका बैंक, आपके द्वार' जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिकतम किसानों को फायदा दिया जा सके.

वारणासी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा, ''किसान अपने आधार लिंक किए हुए बैंक अकाउंट से आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के ज़रिए अपने घर पर ही किसान सम्मान निधि की रकम प्राप्त कर सकते हैं. एक डाकघर प्रतिनिधि उन किसानों के घर पहुंचेगा जो पैसा निकालना चाहते हैं और फिगरप्रिंट के ज़रिए काम करने वाली डिवाइस से पैसा निकालकर किसान को देगा.''

पोस्टमास्टर जनरल के अनुसार इस अभियान की शुरुआत 4 जून से होगी जो कि 13 जून तक चलेगा

उन्होंने कहा, ''किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने के लिए बैंक की शाखा या एटीएम में जाना पड़ता था जिनकी गांवों में संख्या बहुत कम है. हम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के ज़रिए इसे आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.''

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते हैं जिसे सीधा उनके बैंक अकाउंट में पहुंचाया जाता है. ये पैसा 2000 रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है.


feature-top