हिमाचल के किसानों को पांच लाख में मिलेगा 12.50 लाख का ड्रोन

feature-top
खेतों में तरल खाद या कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए इस्तेमाल होने वाला 12.50 लाख रुपये का ड्रोन किसानों को पांच लाख में मिलेगा। किसानों को शुरुआत में मात्र 50 हजार रुपये देने होंगे। बाकी रकम आसान किस्तों में अदा कर सकेंगे। कृषि विभाग को यह ड्रोन 10 लाख रुपये में मिलेगा। जबकि, किसानों को विभाग 50 फीसदी अनुदान पर मुहैया करवाएगा। वहीं, कृषि विज्ञान केंद्रों को प्रशिक्षण के लिए यह ड्रोन निशुल्क दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने खेतीबाड़ी को आसान बनाने के लिए इसमें ड्रोन का इस्तेमाल करने की योजना तैयार की है। इसी के तहत यह ड्रोन किसानों को दिए जाएंगे। इसका खुलासा नौणी विश्वविद्यालय में हुए राष्ट्रीय सेमिनार में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया था। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए कृषि कार्यों में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने का निर्णय किया है।
feature-top