राजस्थान में राज्यसभा चुनावों में खरीद फरोख्त की आशंका,कांग्रेस ने एसीबी में दर्ज कराई शिकायत

feature-top

राजस्थान में साल 2020 में आए सियासी संकट के दौरान सरकार गिराने के षड़यत्र और विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी और एसीबी हुई एंट्री के बाद एक बार फिर राज्यसभा चुनाव में भी एसीबी की एंट्री हो गई है. चार राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते कांग्रेस पार्टी की ओर से कैबिनेट मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसीबी मुख्यालय पहुंच परिवाद दर्ज कराया है. जहां उन्होंने एसीबी डीजी बीएल सोनी को परिवाद दिया.

इस मौके पर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया और अनेक प्रकारों से यह आंशका व्यक्त की जा रही है कि राज्यसभा के चुनावों में धनबल का भारी खेल हो सकता है, जो लोकतंत्र को कमजोर करता है.


feature-top