नूपुर शर्मा को लेकर मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया पर बोले ओवैसी

feature-top

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के निलंबित किए जाने को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने झूठा करार दिया है और मुस्लिम देशों की प्रतिक्रया को भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ओवैसी ने कहा है कि 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं लेकिन सरकार दूसरे देशों के विरोध से डरी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि अमित शाह से संपर्क में रहने की बात कह रही हैं.

इसके साथ ओवैसी ने लिखा है, "फ्रिंज ही मेनस्ट्रीम है. इन्हें अमित शाह का साथ मिलता है. क्या इसीलिए पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है? निलंबन फर्ज़ी है. अगर 'जनसंहार संसद' गैंग को सज़ा दी जाती तो बीजेपी प्रवक्ताओं ने नेशनल टीवी चैनल पर पैग़ंबर मोहम्मद का ऐसे अपमान न किया होता."

ओवैसी ने लिखा है, "20 करोड़ भारतीय मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इनकी चिंताओं का समाधान खोजने की बजाय मोदी विदेशी विरोध से ज़्यादा चिंतित है. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण."


feature-top