जीतन राम मांझी ने कहा- एनडीए में रहकर घुटन महसूस होती थी

feature-top

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें बीजेपी और जेडीयू का सहयोगी बनने पर 'घुटन' महसूस होती थी. उन्होंने साल 2015 में सीएम पद से इस्तीफ़ा देने पर अफ़सोस भी जताया.

मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के फिलहाल बिहार विधानसभा में चार विधायक हैं.

मांझी ने कहा, "आगामी विधान परिषद चुनाव में सामंजस्य के ज़रिए 'हम' अहम भूमिका निभा सकती है."

मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन फ़िलहाल नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री हैं.

मांझी ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के दौरान ये बयान दिया.

 श्री मांझी ने एक बार फिर से अपनी खीझ ज़ाहिर की है और उनकी इन आपत्तियों का गठबंधन पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.


feature-top