PM Modi ने जारी किए 1,2,5,10 और 20 रुपये के नए सिक्के

feature-top

पीएम मोदी ने आज सिक्कों की नई सीरीज पेश की है. इसको खासतौर पर दृष्टिहीनों के लिए निकाला गया है. नई सीरिज 'दृष्टिहीनों के अनुकूल' है. बता दें इसमें 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्य के सिक्के निकाले गए हैं. इन सिक्कों पर आजादी के अमृत महोत्सव का डिजाइन बना हुआ है. यह सिक्के आम चलन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

चलन में रहेंगे ये सिक्के

 आपको बता दें इन सिक्कों को खास नहीं बनाया गया है. इनका दैनिक जीवन में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही दृष्टिहीन लोग भी आसानी से सिक्कों की पहचान कर पाएंगे. इन सिक्कों में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि इसकी पहचान आसानी से की जा सके.


feature-top