LIC के निवेशकों की बढ़ी मायूसी

feature-top

LIC के निवेशकों की बढ़ी मायूसी, 800 रुपये के नीचे फिसला शेयर, निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान एलआईसी के शेयर में गिरावट का बड़ा झटका उन निवेशकों को लगा है जिन्होंने आईपीओ में निवेश किया था. निवेशकों को अब 165 रुपये प्रति शेयर का नुकसान उठाना पड़ रहा है.


feature-top