कुलगांव में cm बघेल ने आदर्श गौठान का किया निरीक्षण

feature-top

- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदर्श गौठान का किया निरीक्षण। यहां गौठान में काम करने वाली महिलाओं से मुख्यमंत्री ने की बात। 

- मुख्यमंत्री ने आदर्श गौठान में बकरी पालन,  लेयर फार्मिंग अण्डा उत्पादन और मशरूम उत्पादन केंद्र का भी किया निरीक्षण। 

- उन्होंने चिंरौंजी प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण कर यहां प्रसंस्करण की प्रक्रिया देखी और काम कर रहीं महिलाओं से बातचीत भी की। 

- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने गांधी ग्राम की कल्पना की थी जिसमें हम उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर सकें, ईमली, महुआ, चिरौंजी के उत्पादन प्रसंस्करण से रोजगार उत्पन्न होता है। 

- मशीनों की उपलब्धता से प्रोडक्ट शुद्ध हो रहे हैं। लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए।


feature-top