IIFA 2022: 17 लाख की ड्रेस पहन सारा अली खान ने ग्रीन कार्पेट पर बिखेरा जादू

feature-top

आईफा अवॉर्ड्स के पहले दिन से ही बॉलीवुट एक्ट्रेसेज का ग्लैमरस लुक देखने को मिला था। जिसमे सारा अली खान भी शामिल थीं। आईफा की प्रेस कांफ्रेस से लेकर ग्रीन कार्पेट पर सारा अपने ब्यूटीफुल लुक से लाइमलाइट चुराती दिखीं। वहीं अब उनके ग्रीन कार्पेट लुक की कीमत सामने आ गई है। जिसे सुन कोई भी हैरान हो सकता है।

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए हर हसीना ने शानदार आउटफिट का चुनाव किया। जिसे देखने से ही उनके कीमती होने का एहसास हो जाता है। वहीं सारा अली खान के ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन की कीमत भी सामने आ गई है। दरअसल. सारा अली खान ने ग्रीन कार्पेट पर शिरकत करने के लिए काले रंग के स्ट्रैपलेस गाउन को चुना था। जिसके फोटोशूट की तस्वीरें भी सारा अली खान के इंस्टाग्राम पेज पर हैं।

वहीं सारा ने अपने आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए किसी भी तरह की एक्सेसरीज को कैरी नहीं किया था। जबकि सटल स्मोकी आईज, ब्लश चिक्स के साथ ही ढेर सारा बीमिंग हाईलाइटर लगाया गया था। इस मेकअप को न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ पूरा किया गया था। वहीं इस पूरे लुक को स्टाइलिश हाई पोनीटेल के साथ कंप्लीट लुक दिया गया था।


feature-top