दिल्ली में बंद हो रही हैं शराब की दुकानें

feature-top
शराब पीने वालों के लिए राजधानी दिल्ली से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल एक तरफ जहां दिल्ली में सस्ती शराब बेचने की होड़ मची थी और राजधानी को सस्ती शराब के लिए पहचाना जाने लगा था, वहीं अब दिल्ली में शराब की दुकानों पर ताला लग रहा है। अब तक 200 शराब की दुकानें बंद हो चुकी हैं। इसके बीच दिल्ली में कारोबार ठीक से न चलने और नई आबकारी नीति व्यवस्था को मुख्य वजह बताया जा रहा है। दरअसल खराब बिजनेस के अलावा भी कुछ कारण हैं जिनके चलते शराब की दुकानें लगातार बंद हो रही हैं। बता दें कि केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था। इसके चलते पुरानी आबकारी नीति 31 जुलाई तक लागू है।
feature-top