तीन पेट्रोल पंपों की भूमिका संदिग्ध, दो घटतौली के आरोप में सील

feature-top
कानपुर में नई सड़क के आसपास के क्षेत्र में हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंपों की भूमिका संदिग्ध पाने के बाद इनमें से दो पंपों को सील कर दिया है। माना जा रहा है कि बवालियों ने इन्हीं पेट्रोल पंपों से बोतलों में पेट्रोल खरीदा था। पूर्ति विभाग ने इन पंपों के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस फुटेज में बोतल में पेट्रोल ले जाते नजर आए लोगों की भी भूमिका जांच रही है। वहीं, पूर्ति विभाग ने डिप्टी पड़ाव और चमनगंज स्थित पेट्रोल पंपों को घटतौली के आरोप में सील कर दिया है। इन दोनों पंपों पर पेट्रोल, डीजल की बिक्री को बाट माप विभाग के अधिकारियों ने जांचा था। दोनों ही पंपाें पर घटतौली मिली थी। संबंधित पंपों की तेल कंपनियों को जुर्माने के लिए पत्र भी लिखा गया। बता दें, बवाल के बाद डीएम के निर्देश पर पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग ने पंपों की पड़ताल शुरू की थी।
feature-top