वाह री व्यवस्था : 13 दिन से पानी की त्राहि-त्राहि

feature-top

अजीतमल। कस्बे के पांच वार्डों में पिछले 13 दिन से पानी के लिए हाहाकार मचा है। खराब हुई मोटर न तो नगर प्रशासन ठीक करा सका और न ही रिबोर करने का फैसला लिया गया। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है और लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी में इस तरह की लापरवाही से समझ में आता है कि जिम्मेदार किस कदर मनमानी पर उतारू हैं। सरकार हर घर नल, हर घर जल जैसी योजनाएं चला कर लोगों को हर हाल में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की बात कह रही है। मगर अजीतमल नगर पंचायत प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है। 26 मई को आंबेडकर नगर मोहल्ले में लगे नलकूप की मोटर खराब हो गई थी। इससे आर्य नगर, राजीव नगर, आंबेडकर नगर, आजाद नगर, गांधी नगर मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी।


feature-top