रग्बी फुटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए देश 56 टीमो के हौसले बुलंद

feature-top
राजधानी में आगामी 9 से 12 जून तक राष्ट्रीय सीनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में दम दिखाने के लिए देश 29 पुरूष और 27महिला की टीम अपना खेल कौशल दिखाने तैयार है। बिहार के दोनों वर्ग में खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। कंकड़बाग के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने वाले आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज ज्योति ने बताया कि पिछले एक महीने से बिहार के सीनियर बालक बालिकाओं को साउथ अफ्रीका से आए 2 कोच ट्रेनिंग दे रहे हैं। इनके साथ में दो भारतीय कोच भी हैं जो दक्षिण अफ्रीकी कोच को ट्रेनिंग में मदद कर रहे हैं। रग्बी खिलाड़ियों ने बताया कि बाहर से आए दक्षिण अफ्रीका के कोच सुबह व शाम में तीन तीन घंटे ट्रेनिंग देने के अलावा खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी मजबूत बना रहे हैं। बिहार के खिलाड़ी रग्बी के अंतरराष्ट्रीय ट्रिक्स भी सीख रहे हैं। बिहार रग्बी फुटबाल संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने कहा कि बच्चे काफी उत्साहित हैं और हमें पूरा भरोसा हैं कि दोनों ही वर्गों में हम मेडल प्राप्त करेंगे। बिहार की महिला व पुरुष खिलाड़ियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं।
feature-top