हाशिये के सुपरस्टार: मुन्नाभाई की झप्पी पाकर मशहूर हुए सुरेंद्र राजन, ‘गांधी’ की शोहरत पर भारी पड़े मकसूद भाई

feature-top
जरूरी नहीं कि कोई अभिनेता पूरी फिल्म में छाया रहे और तभी मशहूर हो। कभी कभी छोटे किरदार भी लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ‘हाशिये के सुपरस्टार’ के जरिये हम आज से एक नई श्रृंखला शुरू कर रहे हैं। इस सीरीज में हम आपको हर हफ्ते उन ‘सितारों’ से मिलवाएंगे, जिन्हें आप चेहरा देखते ही पहचान जाते हैं। लेकिन, जिनके बारे में आप ज्यादा जानते नहीं। ऐसा ही एक किरदार है फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के मकसूद भाई का। सफाईकर्मी का ये किरदार छोटा था लेकिन आज भी फिल्म में उन्हें मुन्नाभाई से मिली जादू की झप्पी करोड़ों लोगों को याद है। मकसूद भाई के इस किरदार को परदे पर जीवंत किया अभिनेता सुरेंद्र राजन ने। सुरेंद्र राजन को हिंदी सिनेमा मकसूद भाई के किरदार से ही जानता है, हालांकि इससे पहले सुरेंद्र राजन को लोग गांधी के किरदार के लिए ही ज्यादा जानते थे।
feature-top