पैरा-शूटिंग वर्ल्डकप-2022; रुबीना-मनीष की जोड़ी ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड; पीएम ने दी बधाई

feature-top
फ्रांस में हो रहे पैरा-शूटिंग वर्ल्डकप-2022 में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिला है। भारत की रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल ने 10 मीटर की P-6 एयर पिस्टल मुकाबले में चीन की यैंग चाओ और मिन ली की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया हैा रुबीना और मनीष के इस कीर्तिमान पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा-शैटॉरौक्स 2022 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड जीतने के लिए मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस पर देश को गर्व है। उन्हें इस स्पेशल जीत के लिए बधाई। उनके आने वाले अगले खेलों के लिए शुभकामनाएं।
feature-top