NIA का 21 नक्सलियों पर 1.25 करोड़ का इनाम:गगन्ना पर 50 लाख और माड़वी हिड़मा पर 25 लाख का इनाम;झीरम हमले में थे शामिल

feature-top
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी NIA ने 21 नक्सलियों पर 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया है। इनमें नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना के खिलाफ 50 लाख और नक्सली कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष के खिलाफ 25 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। ये नक्सली छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में भी सक्रिय होने के साथ ही झीरम हमले में भी शामिल रहे हैं। दरअसल, झीरम में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित 32 लोग शहीद हो गए थे। इस मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी। NIA ने जांच पूरी कर ली है। इसके साथ ही झीरम सहित अलग-अलग अनेक वारदातों में शामिल नक्सलियों की तलाश की जा रही है। इसे लेकर NIA ने वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी कर उन पर इनाम की घोषणा की है। इन नक्सलियों के बारे में जानकारी देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।
feature-top