बाबर आज़म रिकॉर्ड्स के शिखर पर कैसे पहुंचे?

feature-top

103, 105*, 114, 57,158 - ये आंकड़े बाबर आज़म की पिछली पांच पारियों के स्कोर बयां करते हैं. पांच पारियों में 4 शतक और बीच में एक साधारण-सी पारी जिसमें वो केवल 57 रन बना सके थे.

बाबर आज़म इस वक्त ऐसे ज़बरदस्त फॉर्म में हैं कि उनके बल्ले से निकला अर्धशतक भी एक असफ़ल पारी की तरह नज़र आता है. ऐसे आंकड़े सर डॉन ब्रैडमैन के होते थे पर वो ज़माना भी कुछ और था. आज के दौर में अक्सर बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से की जाती है जिनके रिकॉर्ड्स अब आज़म तोड़ते जा रहे हैं.

साल 2019 में जब एक शानदार पारी के बाद किसी पत्रकार ने उनकी तुलना विराट कोहली से की तो बाबर आज़म ने कहा था कि "ये तुलना ठीक नहीं है, वो एक छोटे खिलाड़ी हैं जबकि कोहली एक लीजेंड हैं."


feature-top