आईएएस अफसर रामविलास के यहां मिले करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने लखनऊ में डाला डेरा, खाते खंगाले

feature-top

 

उत्तराखंड में तैनात आईएएस अधिकारी डॉ. राम विलास यादव के लखनऊ स्थित आवास व स्कूल पर विजिलेंस ने छापा डाला था। इस मामले में विजिलेंस टीम को करोड़ों रुपये की अवैध संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। वहीं, आईएएस अधिकारी सहित पूरे परिवार के नाम से खुले बैंक खातों की भी डिटेल खंगाली जा रही है। बैंक बंद होने के कारण सोमवार को ही पूरी डिटेल मिल पाएगी। पहले दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर विजिलेंस टीम ने शासन को भेज दी है। टीम अभी लखनऊ में ही डेरा डाले है। रविवार को टीम ने इस मामले के वादी को भी बुलाकर पूछताछ की और पूरे दिन रिपोर्ट तैयार करने में जुटी रही। एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने बताया कि छापा मारी की कार्रवाई पूरी हो गई है। कई संपत्तियों का ब्योरा मिला है। दस्तावेज खंगाले गए हैं। उनके घर से किसी चीज को जब्त नहीं किया गया है। आगे की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने पर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। पुरनिया स्थित बंगले के सामने ही राम विलास यादव की पार्किंग थी। इसमें चार गाड़ियां खड़ी मिली थीं। इनमें एक गाड़ी पर उत्तर प्रदेश शासन भी लिखा था। इन गाड़ियों का ब्योरा भी लिया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, दो गाड़ियां उन्होंने अपने रिश्तेदारों की बतायी हैं। इन रिश्तेदारों से भी इस बारे में पूछा गया।

 


feature-top